– 50 मकान और धर्मस्थल तोड़े, भारी पुलिस बल तैनात
उज्जैन, 11 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर के विस्तार के लिए शनिवार को निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम मकानों को हटाने का काम में जुटी है। जेसीबी के माध्यम से दोपहर तक 50 मकान और धर्मस्थल तोड़े जा चुके हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
दरअसल, उज्जैन में महाकाल लोक के विस्तार के लिए करीब सवा दो हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को हटाया जाना है। यहां रहने वालों को 32 करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया गया है। इस दौरान 66 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की योजना है। इसके लिए प्रशासन ने मकान मालिकों को पहले ही नोटिस दे दिए थे। शुक्रवार रात मुनादी करवाई और लोगों को मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। शनिवार सुबह प्रशासन ने मकानों से सामान हटवाकर उन्हें पूरी तरह खाली करवा लिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। खबर लिखे जाने तक सभी 257 मकानों को खाली करा लिया गया है और इन पर बुलडोजर चलाकर करीब 50 मकानों को गिराया जा रहा है। इनमें एक मस्जिद भी शामिल है।
एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि कार्रवाई कानूनी दायरे में रहकर की गई है। सभी आदेश पहले ही जारी हो चुके थे। जिन मकानों पर कोर्ट का स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया, बाकी को हटाया जा रहा है। इस जमीन पर भविष्य में पार्किंग और अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। एडीएम के मुताबिक कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने लोगों से बातचीत की, जिससे अब तक किसी तरह विवाद के हालात नहीं बने। लोग स्वेच्छा से अपने मकान खाली कर रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी/ मुकेश तोमर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.