रायगढ़ 30 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। बीसीसीआई द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर जिला किक्रेट संघ ने अंडर 14 की टीम प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता हेतु टीम दुर्ग भेजी थी। जिसमें शानदार प्रदर्शन के बदौलत जिले के 4 खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय एलिट प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने आज बुधवार काे बताया कि अंडर-14 प्लेट ग्रुप में रायगढ़ की टीम ने बिलासपुर की टीम को हराया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन की बदौलत 4 खिलाड़ी का चयन एलिट ग्रुप के प्लेट कम्बाइंड टीम मे चुना गया है। जिसमें अंकुश कुमार, कप्तान युवराज यादव, उपकप्तान चंद्रभूषण साहू व अनूप चौबे शामिल है। सचिव रामचन्द्र शर्मा ने ये भी बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी दीपावली के बाद एलिट मैचों के लिए कांकेर रवाना होंगे जहां 5 नवंबर से एलिट प्रतियोगिता खेली जाएगी। यह प्रतियोगिता 1 दिवसीय टेस्ट मैच के आधार पर होगी। इसमें सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, कलर ड्रेस व कीट लेकर 4 नवंबर को रवाना होंगे। इन खिलाडिय़ों के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार , महेश दधीचि ,चंद्रेश यादव ,संतोष गुप्ता आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।
न्यूज़ एजेंसी/ रघुवीर प्रधान
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.