बाक्सा (असम), 30 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। बाक्सा जिले के सालबाड़ी इलाके में प्रेमी के साथ मिलकर एक महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिले के गोवर्धन पुलिस थाना अंतर्गत कांटाझाड़ा गांव में महिला ने पति बाबूलाल हरिजन की अपने प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के मामले में मृतक के भाई तपन रविदास द्वारा गोवर्धन थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने राणा कुमार राम और मंजू हरिजन को गिरफ्तार किया है।
शिमलागुड़ी इलाके में किराए के मकान में रहने वाले प्रेमी के साथ मिलकर बाबूलाल हरिजन की हत्या कर राणा कुमार राम बेंगलुरू निकल गया। असम पुलिस ने उसे बेंगलुरु पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर हत्या के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
न्यूज़ एजेंसी/ असरार अंसारी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.