![पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे पीड़ित परिजन की फोटो पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे पीड़ित परिजन की फोटो](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//07/1b7c05e1e9bb22d2228d20f678b301dc_2037169313.jpg)
देवरिया, 07 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बघौच घाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, बघौचघाट थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी के रहने वाले मंहथ साहनी (32) पकहां बघौचघाट निवासी बीरजा साहनी (40) दोनों मजदूरी करते थे। बीरजा के पिता बासुदेव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दोनों मजदूरों को कोइलसवा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
न्यूज़ एजेंसी/ ज्योति पाठक
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.