झांसी, 18 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शिवपुरी राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर टमाटरों से भरा एक ट्रक पलट गया। उसकी चपेट में आने से एक महिला भी घायल हो गई। इस हादसे में महिला के साथ चालक और क्लीनर भी घायल हाे गए, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
बैंगलोर अनंतपुर नगर से टमाटर लेकर ट्रक संख्या आरजे 11 जीबी 9937 दिल्ली जा रहा था। जैसे ही ट्रक झांसी जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी तिराहे से पहुंज नहर पुल के पास से गुजर रहा था तभी सड़क पर अचानक एक गाय आ गई। जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक अंशुल, क्लीनर समेत ट्रक की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। ट्रक पलटने से उसमें भरे टमाटर सड़क पर फैल गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलाें को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाते हुए अग्रिम कार्रवाई की।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.