नई टिहरी, 04 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। सोमवार तड़के उत्तरकाशी से ऋषिकेश एक आते हुए एक ट्रक नरेंद्रनगर के पास प्लास्डा बाइपास रोड पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसमें परिचालक की मौत हुई है। जबकि एक महिला, ड्राइवर व दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। यह सभी ट्रक से कूद गये थे।
एसडीआरएफ टिहरी से प्राप्त सूचना के अनुसार यह सभी निवासी नेपाल के रहने वाले हैं। इस दुर्घटना में परिचालक ट्रक के साथ खाई में गिरा। जिसे नजदीकी अस्पताल नरेंद्रनगर में इलाज के लिए लाया गया। वहां पर डाक्टरों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया।
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.