नई दिल्ली, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी पहुंच और लोगों तक संपर्क को व्यापक बनाने के लिए सोमवार को नई वेबसाइट लॉन्च की है। ट्राई की यह वेबसाइट https://trai.gov.in/ पर उपलब्ध है। इसके साथ ही यह वेबसाइट एनआईसी क्लाउड में भी उपलब्ध है।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि ट्राई ने एक नई वेबसाइट की शुरुआत की है। सोशल मीडिया के बढ़ते महत्व को देखते हुए इस वेबसाइट की नई साझाकरण सुविधाएं सभी हितधारकों तक विनियामक जानकारी के प्रसार को सुगम बनाती हैं। ट्राई की नई वेबसाइट देश में दूरसंचार और प्रसारण विनियमों, नीतियों, कानूनों, सांख्यिकी और रुझानों पर व्यापक जानकारी प्रदान करती है। ये जनसाधारण, हितधारकों, शोधकर्ताओं और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।
मंत्रालय ने कहा कि नई वेबसाइट उपयोग में आने के बाद पुरानी वेबसाइट के साथ 3 महीने तक काम करेगी। नई वेबसाइट मे इंटरेक्टिव सर्च की सुविधा के साथ एक चैटबॉट ‘टीएआरए’ (टेलीकॉम अथॉरिटी रिस्पॉन्सिव एडवाइजर) की भी शुरूआत की गई है। नई वेबसाइट में दी गई इन सुविधाओं का उद्देश्य दूरसंचार और प्रसारण क्षेत्र में ट्राई की नियामक पहलों की पारदर्शिता, पहुंच और सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ाना है। ये नई वेबसाइट एनआईसी क्लाउड में उपलब्ध है। वेबसाइट संबंधी किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए (आईटी) सलाहकार अर्चना अहलावत से 011-20907756 पर या वेब प्रबंधक से jait@trai.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है ।
ट्राई की नई वेबसाइट में निम्नलिखित अतिरिक्त विशेषताएं शामिल हैं जो इस प्रकार हैं।
-दूरसंचार एवं प्रसारण क्षेत्र के लिए नए डैशबोर्ड की शुरुआत।
-अनुसंधान के लिए डेटा डाउनलोड करने का प्रावधान।
-ग्रिड व्यू सुविधा, उपयोगकर्ताओं के लिए डेटा को एक नए और इंटरैक्टिव प्रारूप में देखने की अनुमति।
-ईमेल के माध्यम से जानकारी साझा करने के अलावा, उपयोगकर्ता अब प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, लिंक्डइन, व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि पर विजुअलाइज़ेशन के लिए लिंक के माध्यम से भी दस्तावेज़ों को सीधे साझा कर सकते हैं।
-ट्राई की नवीनतम विज्ञप्तियों और अद्यतन की सदस्यता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण।
प्राधिकरण का संक्षिप्त विवरण।
-नई वेबसाइट आईओएस, एंड्रॉइड और विभिन्न प्लेटफार्मों के अनुकूल है।
-पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के लिए टिप्पणी करने की सुविधा के लिए एक ब्लॉग।
-आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रकाशित करने का प्रावधान।
-ओपन हाउस चर्चा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण।
-पहुंच-योग्यता सुविधाओं का अनुपालन।
-निविदाएं और नोटिस।
-एक ही स्थान पर संक्षिप्त एवं संकलित विनियम की सुविधा, जिनमें संशोधनों का उल्लेख फुटनोट में किया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.