नालंदा, 6 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)।दीप नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत राणाघाट मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक राना बिघा गांव निवासी सतेन्द्र कुमार है।
बताया जाता है कि उक्त युवक बाईक से बाजार जा रहा था, जहां साइड लेने के क्रम में डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना को देख राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटनाक्रम की जानकारी मृतक के परिजन व दीपनगर थानाध्यक्ष को दी गई । पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जायजा लेते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ प्रमोद पांडे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.