लोहरदगा, 14 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)।लोहरदगा पुलिस को लुटेरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। दो लोडेड देशी कट्टा और लूटे हुए सामान के साथ तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में शैलेश कुमार साहू, राजेन्द्र महली और इमराेज अंसारी शामिल है। लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह करवाई की गई। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया और तीनों लुटेरों को सदर थाना क्षेत्र के जुरीया रोड स्थित एक भाड़े के मकान से दो लोडेड देसी कट्टा और लूटे हुए चोरी के दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया है।लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे और सभी का अपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में सभी जेल जा चुके है। जिले के हीरही और बदला में ये लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से लूट का समान भी बरामद किया गया है जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ गोपी कृष्ण कुँवर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.