(अपडेट) छह घंटे से बोरवेल में 150 फीट गहराई पर फंसी बच्ची

हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

काेटपुतली, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। किरतपुरा क्षेत्र के बड़ीयाली ढाणी में तीन साल की बच्ची कई घंटाें से बोरवेल में फंसी है। बोरवेल 700 फीट गहरा है। बच्ची 150 फीट पर फंसी हुई है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। बोरवेल में रिंग वाली रॉड डालकर बच्ची को रस्सी में फंसा कर ऊपर खींचने की कोशिश की जा रही है।

बोरवेल में बच्ची तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। बोरवेल में उतारे गए कैमरे में बच्ची का मूवमेंट नजर आया है। बच्ची के रोने की आवाज भी रिकॉर्ड की गई है।

सोमवार दोपहर चेतना चौधरी पुत्री भूपेंद्र चौधरी अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गई।

रोने की आवाज सुनकर परिजनाें ने तुरंत पुलिस को बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी दी। इसके बाद सरुण्ड थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

घर के बाहर खुदे हुए बोरवेल से सोमवार सुबह 11 बजे ही प्लास्टिक के पाइप निकाले गए थे। ऐसे में बोरवेल खुला पड़ा था।

बताया जा रहा है कि बोरवेल में 150 फीट पर पत्थर होने की वजह से उसका व्यास कम है। बच्ची के उससे ऊपर होने की संभावना जताई जा रही है।

बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ के 25 और एसडीआरएफ के 15 जवान हैं।

पुलिस विभाग से कोटपूतली एसपी, एएसपी, डीएसपी और तीन थानों के एसएचओ समेत 40 पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ, बीसीएमएचओ, पीडियाट्रिशियन और एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष और 19 नर्सिंग स्टाफ है।

फायर ब्रिगेड, जेसीबी और नगर परिषद के 25 कर्मचारी हैं।

जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।

रिंग वाली रॉड बोरवेल में डालकर बच्ची को रस्सी में फंसा कर ऊपर खींचने की कोशिश करेंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!