अवैध खनन में लिप्त तीन टिप्पर जब्त

Three tippers involved in illegal mining seized

कठुआ 08 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत खनन विभाग कठुआ ने दो अलग-अलग छापेमारी के दौरान तीन टिप्परों को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार द्वारा खनन विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों के साथ की गई छापेमारी के दौरान 02 टिप्परों को रावी नदी के गंडयाल क्षेत्र में बिना ई-चालान के लघु खनिजों का परिवहन करते हुए पाया गया जिन्हें डीएमओ कठुआ द्वारा मौके पर ही जब्त कर लिया गया। उक्त वाहन को पुलिस चौकी गंडयाल को सौंप दिया गया। इसी प्रकार भागथली कठुआ में एक अन्य टिपर को बिना किसी कानूनी अधिकार के लघु खनिजों का परिवहन करते हुए पाया गया, उसे भी डीएमओ कठुआ द्वारा जब्त कर लिया गया। उक्त वाहन को पुलिस चौकी भाघथली के सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्रवाई एमएम (डी एंड आर) अधिनियम 1957 के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रभावी प्रवर्तन के संबंध में निदेशक भूविज्ञान और खनन विभाग जम्मू-कश्मीर पुनीत शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ सचिन खजूरिया


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
A tasty treat for any time of the day. Journal feed weekly wrap up. กิจกรรม ap789 บาคาร่า พารวย~เงื่อนไข~คุณไม่อยากได้เราก็จะให้แทง.