राजगढ़, 23 दिसम्बर(न्यूज़ एजेंसी)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भोजपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई, हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक युवक की आंख बाहर आ गई, साथ ही उसका एक पैर टूट गया। दो युवकों की हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रेफर किया गया है।पुलिस ने सोमवार को प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती शाम हाइवे स्थित भोजपुर के समीप दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई, हादसे में एक बाइक पर सवार ग्राम सरेड़ी थाना राजगढ़ कोतवाली निवासी ग्यारसीराम वर्मा (50) साल और उसका बेटा ईश्वर घायल हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार पपड़ेल निवासी राजू वर्मा (25) साल को सिर में गंभीर चोटें लगी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ग्यारसीराम की एक आंख बाहर आ गई, साथ ही उसका एक पैर टूट गया। वहीं राजू वर्मा के सिर में गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया। बताया गया है कि ग्यारसीराम अपने बेटे ईश्वर के साथ बाइक से कोटा स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ मनोज पाठक
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.