
जोधपुर, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मारवाड़ कॉइन सोसाइटी की तरफ से तीन दिवसीय मारवाड़ मुद्रा महोत्सव शुक्रवार को माहेश्वरी जनोपयोगी भवन रातानाडा में शुरू हुआ। यह प्रदर्शनी दो फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने फीता काटकर किया।
मारवाड़ कॉइन सोसाइटी जोधपुर अध्यक्ष राम स्वरूप विश्नोई ने बताया कि पहली बार जोधपुर में सोसाइटी की ओर से इस तरह का मुद्रा महोत्सव आयोजित किया गया है। इसमें शहरवासियों के लिए निशुल्क एंट्री रखी गई है। सुबह दस से शाम पांच बजे तक शहरवासी यहां आकर मुद्रा प्रदर्शनी को देख सकते हैं। इसमें पुराने रियासतकालीन सिक्के, मुगलकालीन, अंग्रेजी सरकार के समय से लेकर दो से पांच हजार साल पहले के सिक्के देखने के लिए रखे गए है। इसमें देश भर से मुद्रा कलेक्शन करने वाले करीब लोग शामिल हुए है। इस मौके पर सोसाइटी उपाध्यक्ष प्रेम कवाड़, मनीष जैन, मनोज जैन, कीर्ति पारीक, पदमचंद जैन, विनय सोमानी आदि उपस्थित रहे।
न्यूज़ एजेंसी/ सतीश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.