अजमेर, 23 दिसम्बर(न्यूज़ एजेंसी। अजमेर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के चूड़ी बाजार स्थित श्रीगणेश मार्केट की न्यू फैशन दुकान से पिछले दिनों हुई 10 लाख रुपये की चोरी की वारदात का अजमेर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस उप अधीक्षक रुद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित चोर दुकान का ही पुराना नौकर मुकेश सिंह निकला जिसके कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 9 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपित के एक अन्य साथी भिनाय निवासी हनुमान को भी पकड़ा है। उससे भी पूछताछ की है। पुलिस इस गैंग के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था। टीम ने 150 सीसीटीवी कैमरे जांचें तथा अन्य स्रोतों से सूचनाओं को जुटाया। पुलिस ने अपना भेष बदल कर भी इस चोरी के खुलासे के लिए जानकारी जुटाने के प्रयास किए और कामयाबी प्राप्त की। पुलिस को सूचना मिली कि दुकान में पुराना नौकर नागफनी लक्ष्मी मोहल्ला निवासी मुकेश सिंह पुत्र लाल सिंह को हेराफेरी के आरोप में हटाया गया था। संदेह उसी पर व्यक्त किया जा रहा था। पुलिस ने तमाम सूचनाओं को जुटाते हुए मुकेश तक पकड़ बना ली और उसे वारदात में चोरी की गई रकम सहित पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को अभी पूरी रकम हाथ नहीं आई है पर चोरी गई रकम में से दाे लाख नाै हजार रुपये पुलिस को बरामद हो गए हैं। पुलिस ने उसकी सूचना पर उसके साथी हनुमान को भी पकड़ लिया है। दोनों को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ संतोष
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.