युवक की हत्या कर फेंका था तालाब में,  दो आरोपित गिरफ्तार

अर्जुनी थाना परिसर में युवक की हत्या करने वाले दोनों आरोपित गिरफ्तार।

धमतरी, 2 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। घूर कर देखने पर दो युवकों ने मिलकर विवाद के दौरान एक युवक पर पत्थर से प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए आरोपितों ने मृतक के शव को तालाब में फेंक दिया था। दोनों आरोपित युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का शव एक दिन पहले तालाब में मिला था।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेन्द्रपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र अमितपुरी गोस्वामी 31 अक्टूबर को घर से अकेला निकला था, उनका शव ग्राम मुजगहन के आबादीपारा नया तालाब में एक नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे लोगों ने देखा। तालाब से शव को बाहर निकालकर पुलिस ने जांच की, तो शव पर कई गंभीर चोटें थी। सिर में बांये मस्तक भाग में चोट का निशान था। जांच पंचनामा कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया था। इधर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जहां सरकारी अस्पताल धमतरी के डाक्टरों की टीम ने पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण सिर के बांये मस्तक भाग हड्डी फेक्चर होने के कारण होना तथा मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक प्रकृति का होना बताया। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस हत्यारों को पकड़ने में जुट गई। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर से पतासाजी कर शंका के आधार पर आरोपित दीपांशु उर्फ दीप साहू 19 वर्ष एवं विकास कुमार साहू 23 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ पुलिस ने की। आरोपितों ने बताया कि मृतक के घुरने की बात को लेकर दोनों में लड़ाई हुई, जिस पर दोनों आरोपितों ने मिलकर मृतक के सिर पर प्राणघातक पत्थर से वार कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने घटना में प्रयुक्त किये गये पत्थर को फेंक दिया था। जिसे आरोपित दीपांशु उर्फ दीप साहू से जब्त किया गया।

आरोपितों ने बताया कि घटना के समय पहने कपड़ा को नयातालाब के गहरे पानी में फेकना बताया। पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपित दीपांशु उर्फ दीप साहू एवं विकास कुमार साहू दोनों निवासी ग्राम मुजगहन थाना अर्जुनी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे, उनि एलएस मंडलेश्वर,सउनि उत्तम निषाद, प्रआर खोमेन्द्र भारद्वाज, भुनेश्वर साहू, विजय पति, आर.प्रदीप साहू, सायबर से प्रआर. लोकेश नेताम,आर.फनेश साहू, मुकेश मिश्रा सहित थाना अर्जुनी एवं सायबर की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. 7750 east nicholesds street waxhaw, st. Solution prime ltd.