फिरोजाबाद, 6 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। थाना उत्तर पुलिस टीम ने गुरूवार को एक शातिर अभियुक्त को चोरी के आभूषण सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने कर्ज चुकाने के लिए मकान से आभूषण व नकदी चोरी की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम ने चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त रवि शर्मा पुत्र स्व. सुनील शर्मा निवासी इन्द्रानगर नई आबादी लालऊ रोड़ थाना उत्तर को मथुरा नगर रोड़ के पास झाड़ी युक्त खाली मैदान थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित माल 1 पेन्डल, 1 अंगूठी, 1 जोडी कान की झुमकी, 2 चैन, 1 जोड़ी हाथ के खडुआ तथा 250 रुपये बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है, और बहनों की शादी के कारण उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था, जिसको चुकता करने के लिए लगभग दो महीने पहले उसने शांती नगर जलेसर रोड़ में एक बन्द पड़े मकान की छत के रास्ते मकान में अंदर घुसकर कमरे चोरी की थी। उसने वहां से अलमारी से जेवर और 6,000 रुपये चोरी किए थे। चोरी किये गये रुपयों में से मेरे पास केवल 250 रुपये बचे है इस लिये मैं चोरी किये गये जेवर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में निकला था। इसी दौरान पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, अपराध निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह साेलंकी, उपनिरीक्षक विधान चन्द्र चौकी प्रभारी विभव नगर थाना उत्तर आदि है।
न्यूज़ एजेंसी/ कौशल राठौड़
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.