जींद : सफीदों में गोली मार हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपित सुंदर।

जींद, 30 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। थाना शहर सफीदों के तहत शुक्रवार को पानीपत रोड नहर पुल पर एक व्यक्ति की सरेराह गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को शीघ्रता से सुलझाते हुए हत्यारे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव ऐंचरा कलां निवासी सुंदर के रूप में हुई है।

शनिवार को जानकारी देते हुए सफीदों थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि पानीपत रोड नहर पुल पर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। जिसकी पहचान गांव ऐंचरा कलां निवासी संजय के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक संजय के भाई ओमप्रकाश की शिकायत पर गांव के ही सुंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। ओमप्रकाश ने बताया कि वो चार भाई हैं। दो भाइयों की मौत हो चुकी है। उसके भाई संजय के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध असलहा इत्यादि के केस चल रहे है। शुक्रवार को संजय पानीपत अदालत में पेशी के लिए बस से जा रहा था तो पानीपत रोड नहर पुल पर पहुंचे तो उसके भाई संजय की गांव के ही सुंदर ने गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने सुंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सुंदर की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था। जिस पर चंद घंटो में ही गोली मारने के आरोपित सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में संजय ने बताया कि वह बीआरएसके इंटरनेशनल स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। 2003 में संजय ने उसके भाई राकेश को गोली मारी थी व उसके पिता दरिया सिंह के हत्या के प्रयास में भी संजय को सात साल जेल हुई थी। संजय के करनाल में भी एक हत्या की हुई है। संजय से उसके परिवार को खतरा था। 2013 में उसकी व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए 32 बोर रिवाल्वर का लाइसेंस बनवाया था। रिवाल्वर को वह हमेशा अपने पास रखता था। सुबह संजय गांव से पानीपत के लिए रोडवेज कर बस में चढ़ा था। आरोपी ने सोच रखा था कि संजय को किसी भी तरह से खत्म करना है नहीं तो संजय उसे व उसके परिवार पर हमला कर सकता है। जब संजय पानीपत रोड नहर पुल के पास उतरने लगा तो वह भी उसके साथ उतर गया व संजय को गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ विजेंद्र मराठा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!