पूर्णिया, 30 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)।
दीपोउत्सव पर नगर भ्रमण कर विधायक विजय खेमका ने समस्त पूर्णियावासी को दीपावली की शुभकामना दी ।
आस्था के महापर्व छठ पूजा पर छठव्रती की सुविधा के लिए तालाब एवं कोसी सौरा नदी के किनारे घाटों पर साफ़ सफाई का निरिक्षण सदर विधायक ने किया।
गुलाबबाग जीरो माईल नहर, बागेश्वरी नहर, श्रीराम कोलोनी बेलौरी सौरा नदी बेलौरी पुल, मरंगा, जनता चौक, बीबीगंज पुल 87 आरडी दर्जनों घाटों के निरिक्षण क्रम में सदर विधायक ने शहर के नदी वाले घाटों पर साफ़ सफाई घाट निर्माण काम की सिर्फ खानापूर्ती न करके घाटों पर शीघ्र करणीय कार्य पूरा करने को नगर आयुक्त से कहा ।
शहर में दर्जनों कच्ची पक्की तालाब घाट पर आधे अधूरे सफाई कार्य पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर निगम अधिकारी से सक्रियता से छठ पर्व से पूर्व साफ सफाई, चेंज रूम, बेरिकेटिंग ,ब्लीचिंग, रोशनी के कार्य को पूरा करने को कहा है ।
दीपावली त्यौहार पर देश के 6 करोड़ सत्तर पार उम्र के नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड योजना पांच लाख तक मुफ्त ईलाज का लाभ उपहार स्वरुप देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विधायक ने आभार व्यक्त किया है । इस योजना से बिहार के पचास लाख बुजुर्ग लाभुक लाभान्वित होंगे । विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया सहित बिहार विकास की ओर अग्रसर है ।
खेमका ने कहा बिहार के चार सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदाता एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में है तथा चारों सीट पर एनडीए की भारी मतों से जीत होगी।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नंदकिशोर सिंह
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.