मंडी, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। मंडी जिला के शिक्षा खंड द्रंग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढग़ांव के शिक्षक ने दो छात्राओं को ट्रैक सूटए स्कूल बैग भेंट कर मिसाल पेश की है। वहीं राणा गारमेंट्स गुप्ता द्वारा दोनों छात्राओं को स्वैटर दिए गए, जिन्हें शिक्षक ने दोनों छात्राओं को मुहैया करवाया गया। स्कूल के शिक्षक प्यार चंद सकलानी ने बताया कि स्कूल की दोनों छात्राएं बेहद गरीब परिवार से संबंध रखती है और उनकी मां बहुत समय पहले मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दोनों छात्राएं सगी बहनें और पढ़ाई में भी होनहार है।
बता दें कि शिक्षक प्यार चंद सकलानी ने बीते महीने स्कूल के सभी नौनिहालों को जूते व गर्म जुराबें भेंट की थी। प्यार चंद सकलानी ने बताया कि चौहारघाटी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नौनिहालों को जूते व गर्म जुराबें भेंट की और अब दोनों छात्राओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें ट्रैक सूटए स्वैटर व स्कूल बैग भेंट किए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों सहित समाज के अन्य लोगों को स्कूल में पढऩे वाले निर्धन बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि आर्थिक स्थिति उनकी पढ़ाई में बाधा न बनें।
उधर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्याम लाल ने कहा कि शिक्षक द्वारा नौनिहालों को भेंट देना काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी इस तरह से आगे आना चाहिए। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्याम लाल व कुक सुमित्रा देवी भी मौजूद रही।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ मुरारी शर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.