नई दिल्ली, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा पहुंच कर वहां के पार्को का निरीक्षण किया। इस दौरान दिल्ली के पार्को में फैली गंदगी को लेकर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी(आआपा) सरकार पर अन्य आऱोप लगाये। उन्होंने एक पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की।
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, जनता ने बताया कि सुल्तानपुर माजरा के विधायक (एमएलए) और सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत के पिता की गैर- सरकारी संगठन(एनजीओ) को क्षेत्र के पार्कों की रखरखाव का ठेका दिया गया है। हर पार्क के लिए लाखों रुपये सरकार से मिलते हैं। सारे पार्क मिलाकर करोड़ों का फण्ड है।
स्वाति ने सवालिया लहजे में कहा कि अगर सच में विधायक के पिता को इन पार्कों का ठेका मिला है तो ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है? उन्होंने बताया कि क्षेत्र की गरीब जनता से बरात घर के लिए पैसे वसूले जाते हैं। पूरे क्षेत्र में कूड़ा पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच के लिए सीबीआई को पत्र लिख रही हूँ। यदि ये बात सही है तो ये बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ माधवी त्रिपाठी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.