कानपुर, 21 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की महिला कर्मचारी द्वारा छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा के मुताबिक महिला कर्मचारी गुड़िया रात के समय वह हमेशा शराब के नशे में रहती है। इस दौरान वह छात्राओं के साथ झगड़ा करती है और विरोध करने पर उनका करियर खराब करने की धमकी देती है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शनिवार को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने शराब के नशे में मेरे बाल पकड़कर पिटाई की और जाति सूचक गालियां दी। पूरे मामले की पीड़िता ने सबूत भी पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के सामने पेश किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ने संबंधित एसीपी कल्याणपुर को जांच के आदेश दे दिये।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में समाज कल्याण विभाग का राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास संचालित है। यहां पर कन्नौज जिले की रहने वाली छात्रा सोनम (काल्पनिक नाम) कानपुर आईटीआई पांडुनगर से पढ़ाई कर रही है। उसने बताया कि तीन दिन पहले छात्रावास की कर्मचारी गुड़िया शराब के नशे में कमरे आई और मुझे गाली देने लगी। विरोध करने पर उसने चप्पलों से मारपीट की और जाति सूचक गालियां देने लगी। पीड़िता ने शनिवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करी है। छात्रा ने पुलिस आयुक्त को साक्ष्य के रुप में वीडियो भी उपलब्ध कराया है जिसको पीड़िता की सहेली ने चुपके से बना लिया था। वीडियो देख पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और एसीपी कल्याणपुर को जांच सौंपते हुए कार्रवाई को निर्देशित किया। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए राजकीय छात्रावास के स्टाफ से लेकर छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ Rohit Kashyap
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.