-भीड़भाड़ वाले स्थान में कुत्ते ने आने जाने वाले लोगों पर किया हमला-बाइक सवारों को भी काटा, इलाज को अस्पताल में घायलों का लगा तांता-बड़ी संख्या में कुत्ते के काटने से तमाम घायलों को देख डांक्टर भी हैरानहमीरपुर, 22 दिसम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। रविवार को राठ कस्बे के सागर तालाब रोड, बजरिया रामलीला मैदान और औंडेरा रोड इलाके में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाते हुए करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते ने राह चलते पैदल यात्रियों, बाइक सवारों और सड़क किनारे खड़े फास्ट फूड विक्रेताओं व ग्राहकों को अपना निशाना बनाया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग भयभीत हो गए।
कुत्ते के हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पागल कुत्ते को नगर के बाहर भगाया। घटना के बाद राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉग बाइट के शिकार लोगों की भारी भीड़ जुट गई। चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी भी इतनी बड़ी संख्या में घायलों को देखकर हैरान रह गए। शिवम (19), काजीपुराः घर के बाहर खड़े शिवम को पागल कुत्ते ने दाहिने पैर पर काट लिया। बिकटल (27), पश्चिम बंगाल निवासीः कस्बे में सोने-चांदी की दुकान पर काम करने वाले बिकटल को बजरिया चौराहे पर घर लौटते समय कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।
शफीक (42), बजरियारू घर के पास खड़े शफीक भी कुत्ते के शिकार बने। सोहिल (19), मुगलपुराः घर लौटते समय कुत्ते ने हमला कर उन्हें घायल किया। धर्मेंद्र (17), सिकंदरपुरारू पैदल चलते हुए कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। इसके अलावा, रामकुमार (22), जीतेन्द्र (21), शकील (58) और अन्य कई लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। राठ सीएचसी में करीब 55 से ज्यादा डॉग बाइट के पीड़ित पहुंचे। सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ एंटीरेबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और नगर में उनकी गतिविधियों को लेकर लोगों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने और पागल कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।नगर पालिका अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आश्वासन दिया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जाएगी। वहीं, लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह समस्या और भयावह रूप ले सकती है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ पंकज मिश्रा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.