बजट के दिन शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार, एनएसई और बीएसई पर होगा कारोबार

शेयर बाजार के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई/नई दिल्ली, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट एक फरवरी, 2025 को संसद में पेश किए जाने के दिन शनिवार होने के बावजूद दोनों शेयर बाजार कारोबार के लिए खुले रहेंगे।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी है। दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग जारी परिपत्रों में कहा कि शेयर बाजार 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश होने की वजह से एक फरवरी, 2025, शनिवार को कारोबार के लिए खुले रहेंगे। दोनों बाजारों में सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सामान्य कामकाजी दिनों की तरह कारोबार होगा।

आमतौर पर शेयर बाजार हफ्ते के दो अंतिम दिन शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं लेकिन विशेष परिस्थितियों में इन्हें खोला जाता है। इसके पहले एक फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को भी शेयर बाजार शनिवार होने के बावजूद बजट के दिन कारोबार के लिए खुले हुए थे। वित्‍त वर्ष 2001 में केंदीय बजट पेश करने का समय शाम पांच बजे से बदलकर सुबह 11 बजे किए जाने के बाद से ही शेयर बाजार हमेशा की तरह सामान्‍य काम काज के लिए खुले रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2025 को अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ प्रजेश शंकर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!