उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के 

लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली, 5 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मंगलवार की जोरदार तेजी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में दबाव के साथ कारोबार होता नजर आया। ‌अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के साथ शुरू किए गए टैरिफ वॉर और आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के पहले घरेलू शेयर बाजार में आज निवेशक सतर्क मुद्रा में रहे। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन दिन के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में कई बार लिवाली का जोर बना कर बाजार को सहारा देने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि शेयर बाजार रिकवरी करने में सफल नहीं हो सका। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। दूसरी ओर हेल्थ केयर, मेटल और ऑयल ऐंड गैस सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, टेक, कैपिटल गुड्स, आईटी और बैंकिंग इंडेक्स भी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 427.12 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 425.50 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.62 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,105 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,559 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,407 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 139 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,569 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,796 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 773 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 120.79 अंक की मजबूती के साथ 78,704.60 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 151.60 अंक की तेजी के साथ 78,735.41 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 500 अंक से ज्यादा टूट कर 367.56 अंक की कमजोरी के साथ 78,216.25 अंक तक गिर गया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 312.53 अंक की कमजोरी के साथ 78,271.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 62.50 अंक उछल कर 23,801.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद इस सूचकांक में मामूली तेजी आई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि खरीदारों ने कई बार खरीदारी का जोर बना कर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 58.80 अंक की कमजोरी के साथ 23,680.45 अंक के स्तर तक पहुंच गया हालांकि अंत में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 42.95 अंक की गिरावट के साथ 23,696.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 2.97 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.85 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.24 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.07 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स 3.36 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.97 प्रतिशत, नेस्ले 2.20 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.93 प्रतिशत और ब्रिटानिया 1.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

————-

न्यूज़ एजेंसी/ योगिता पाठक


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!