-कार्यक्रम स्थल और हैलीपेड का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश
पूर्वी चंपारण, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड के सुन्दरापुर व सुगौली प्रखंड के सुगांव पंचायत पहुंचेगे। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।वही कार्यक्रम की तैयारियो का जाजया लेने रविवार को कार्यक्रम के विशेष पदाधिकारी सह बिहार राज्य पथ विकास विभाग के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सीएम हाउस की टीम के साथ मोतिहारी पहुंचे,और तैयारियो इस दौरान उन्होने कार्यक्रम स्थल और हैलीपैड का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिये।मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, सदर एसडीएम श्वेता भारती,रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित,नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव स्थानीय बीडीओ,सीओं डीपीआरओ, बीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विशेष पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम वाले पंचायतो के सरकार भवन,जीविका भवन,तालाब व विधालय का भी जायजा लिया। उन्होने फुलवरिया आदर्श उच्च विद्यालय में बने हेलिपैड का भी निरीक्षण किया। साथ हीं उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर युद्ध स्तर पर चल रहे कार्य को देखा और जल्द खत्म करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपना-अपना काम जल्द खत्म कर लें।हेलिपैड स्थल आदर्श उच्च विद्यालय से मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद बाई रोड सीधे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।जिसको लेकर गांव की सड़क के दोनों ओर बैरेकेटिंग किया गया है।उन्होने जीविका दीदियों से बात की और तैयारियों के बारे में जानकारी ली।मौके पर उन्होने स्थानीय जनप्रतिनिधियो से भी बात कर फीड़बैक लिया।
न्यूज़ एजेंसी/ आनंद कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.