मादक पदार्थों की खरीद बिक्री पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरते: डीएम 

मादक पदार्थों की खरीद बिक्री पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरते: डीएम

फारबिसगंज/अररिया , 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)।अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज एनसीओआरडी (NCORD) की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार सहित संबंधित सभी पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अररिया जिले से सटे अन्य जिला एवं पड़ोसी देश नेपाल के आवागमन मार्ग पर अवस्थित चेक पोस्ट/क्षेत्रीय थाना-नाका पर समय-समय पर विशेष जाँच की करने एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थों की खरीद बिक्री पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरते का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने उक्त सारी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी एवं रोकथाम हेतु बॉर्डर क्षेत्र चौक-चौराहा, मुख्य सड़क राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे आदि स्थलों अविलम्ब सी०सी०टी०वी० कैमरा का अधिष्ठापन करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस पदाधिकारी, एसएसबी के अधिकारी, अररिया एवं बथनाहा तथा अधीक्षक, मद्य निषेध, अररिया को सतत् निगरानी बनाये रखने तथा आसूचना प्राप्त कर समय-समय पर संयुक्त छापेमारी करने का निदेश दिया गया। सिविल सर्जन अररिया को दवा दुकान के अनुज्ञप्ति एवं दुकानों की जांच नियमित रूप से कराने तथा नशीली दवा खासकर कोडिनयुक्त कफ सीरप के अवैध रूप से बिक्री करने वाले पर कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अररिया को अभियान मादक पदार्थ का अवैध व्यापार एवं दुरूपयोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जाने का निदेश को दिया गया। वही, इस मौके पर सिविल सर्जन अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया, जिला औषधि निरीक्षक अररिया, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ Prince Kumar


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!