मुंबई, 31 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित खैराओ इलाके में गुरुवार को दोपहर में 4 गन्ना मजदूर सीना नदी में डूब गए। इसकी जानकारी मिलते ही माढ़ा पुलिस की टीम मौके पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार यवतमाल जिले के चार गन्ना मजदूर शंकर विनोद शिवनकर (25), प्रकाश धाबेकर (26), अजय महादेव मंगम (25)और राजीव रामभाऊ गेडाम (26) सोलापुर जिले के माढ़ा तहसील में मजदूरी के लिए आए थे। चारों मजदूर आज दोपहर में सीना नदी में स्नान करने और कपड़ा धोने गए थे। अचानक प्रकाश धाबेकर पानी के तेज बहाव की वजह डूबने लगा। उसे बचाने गए उसके अन्य तीन साथी भी सीना नदी में डूब गये।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों को ढ़ूढने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी का पता नहीं चल सका है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.