जेल से गिरफ्तार तस्कर को वापस जेल भेजा : मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में काट रहा था सजा

jodhpur

जोधपुर, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। शहर की राजीव गांधी नगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में वांछित मुल्जिम को जोधपुर जेल से गिरफ्तार कर वापस जेल में भिजवाया है। उसके खिलाफ वर्ष 2022 में मादक पदार्थ तस्करी में माल सप्लाई का आरोप लगा था। पुलिस ने वक्त घटना राजीव गांधी नगर थाना हलके में 35 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया था। आरोपी तीन महिनों से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन माह से यहां जेल में बंद था।

थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि साल 2022 में थाना इलाके में यूरिया से भरा एक ट्रक पलटी खाया था। यूरिया के नीचे अवैध रूप से भरा 35 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ था। जिसमें एक मुज्जिम मनोज जाट को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में पता लगा कि यह अवैध डोडा पोस्त वह प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी निवासी कमलसिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह से लेकर आया था। जिस पर कमल सिंह राणा को भी नामजद किया गया। उसकी तलाश चल रही थी।

थानाधिकारी पोटलिया ने बताया कि आरोपी कमल सिंह राणा हाल में सिरोही में मादक पदार्थ के आरोप में पकड़ा गया था और वह तीन महिनों से उसे जेल हो रखी थी। वह सजायाप्ता था। उसके जोधपुर जेल में बंद होने की जानकारी पुलिस ने उसे जेल से गिरफ्तार कर मामले में तफ्तीश की। उसे फिर से जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ अब तक 40 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य धाराओं में दर्ज हो रखे है।

न्यूज़ एजेंसी/ सतीश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!