धमतरी, 2 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। अलग-अलग जगहों पर जुआ खेल रहे छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 4850 रुपये जब्त कर कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगरी पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि जंगलपारा नगरी में रुपये का दांव लगाकर लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों जुआरियों के पास से 850 रुपये नकदी व ताशपत्ती जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार जुआरियों में ढोलू नेताम 30 वर्ष जंगलपारा नगरी और भूपेन्द्र यादव 26 वर्ष जंगलपारा नगरी शामिल है। इसी तरह जंगल पारा नगरी में ही जुआ खेल रहे मिन्टू यादव 24 वर्ष और देवभरत 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक पांच जंगल पारा नगरी को पकड़ा है। जुआरियों के पास से पुलिस ने 800 रुपये नकदी जब्त कर कार्रवाई की है।
सिहावा के गोठान पर जुआ खेलते पकड़ाया
सिहावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरा के गोठान पर जुआ खेलने की जानकारी मूखबिर से मिली, तो पुलिस टीम वहां पहुंचकर जुआ खेल रहे डोगेश्वर कुमार यादव 39 वर्ष सांकरा और जितेन्द्र कुमार सोनी 50 वर्ष को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा है। जुआरियों के पास से पुलिस ने 3200 रुपये जब्त कर कार्रवाई की है। जुआरियों को पकड़ने में थाना प्रभारी नगरी, निरीक्षक शरद ताम्रकार, उनि.इंदल साहू, सउनि चंद्रशेखर गेडाम, मोहन निषाद साहू, प्रआर इशू कुमार साहू, आरक्षक मानसिंह मरकाम, धर्मेंद्र बघेल, योगेंद्र साहू, मोहित बंसे एवं थाना सिहावा प्रभारी सिहावा उनि उमाकांत तिवारी आदि की भूमिका रही।
न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.