![काशी विश्वनाथ दरबार में श्रृंगेरी पीठ शंकराचार्य काशी विश्वनाथ दरबार में श्रृंगेरी पीठ शंकराचार्य](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//07/64cd2f56395d721b95578fa890c5a4c8_783663779.jpg)
वाराणसी, 07 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुक्रवार को श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु श्री श्री विधु शेखर भारती ने हाजिरी लगाई। मंगला आरती के बाद दरबार में पहुंचे शंकराचार्य ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का दर्शन पूजन किया। शंकराचार्य ने श्री विश्वेश्वर महादेव को शास्त्रोक्त पूजन सामग्री अर्पित कर पूर्ण विधि विधान से पूजन-अर्चन कर सनातन जगत के कल्याण की कामना की।
दरबार में लाखों शिवभक्तों को देख शंकराचार्य ने खुशी जाहिर की। धाम के अफसरों ने श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधा एवं सुरक्षा के प्रयास की जानकारी दी और कहा कि निकट भविष्य में इससे भी अच्छा किया जाएगा। शंकराचार्य ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में अन्य विग्रहों का भी दर्शन पूजन किया। शंकराचार्य के धाम में आगमन पर परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहा। शिवभक्तों ने धाम में शंकराचार्य को देख हर-हर महादेव के उद्घोष से खुशी जताई। उल्लेखनीय है कि श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य इन दिनों काशी में प्रवास पर हैं। वह अन्नपूर्णा मंदिर में चल रहे कुंभाभिषेक अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं। धाम में दर्शन पूजन के दौरान मंदिर के सीईओ और अन्य अफसर, पुजारी भी मौजूद रहे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ श्रीधर त्रिपाठी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.