दिनदहाड़े तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

बैरकपुर, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत नैहाटी में दिनदहाड़े एक तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम संतोष यादव है। वे एक व्यवसायी एवं तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नैहाटी के गौरीपुर इलाके में संतोष यादव के सिर में गोली मारी गई। घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तृणमूल कांग्रेस की तरफ से नैहाटी से नवनिर्वाचित विधायक सनत डे ने वारदात के लिए भाजपा नेता अर्जुन सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि अर्जुन सिंह का कहना है कि इसके पीछे भाजपा का कोई हाथ नहीं बल्कि ये तृणमूल की आंतरिक गुटबाजी का नतीजा है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ गंगा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!