पुलिस पस्त-अपराधी मस्त, अपराधियों का गढ बना जम्मू- शिवसेना

पुलिस पस्त-अपराधी मस्त, अपराधियों का गढ बना जम्मू- शिवसेना

जम्मू 02 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मंदिरों का शहर कहलाये जाने वाला जम्मू जिसे साजिशन मदिरा का शहर बनने, नार्काे टेरर का शिकार होने के बाद अब आपराधिक घटनाओं का गढ़ बन चुका है यह कहना है शिवसेना जम्मू.कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी का ।

शिवसेना जम्मू.कश्मीर इकाई के नेताओं ने रविवार को प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में असुरक्षित जम्मू, पुलिस पस्त-अपराधी मस्त, जम्मू के तथाकथित हितैषी चुप क्यूं आदि प्लेकार्ड पकड़ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस के गिरते इकबाल पर चिंता जाहिर करते हुए अपराधियों में खाकी के खौफ को पुनः जागृत करने की चेतना जगाने का जोरदार प्रयास किया।

मनीष साहनी ने कहा कि गत दिवस दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 44 से सटे जम्मू शहर के पॉश ग्रेटर कैलाश में तेजदार हथियार के बल पर एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है। यह इस क्षेत्र में अपराध की तीसरी घटना है जो मात्र दस दिनों के भीतर घटित हुई। वहीं नवनिर्मित रिंग रोड पर लूट की बढ़ती घटनाओं से लोग दहशत में हैं और रात के अंधेरे में इस सड़क पर गाड़ी चलाने से परहेज़ करते हैं। जम्मू शहर में टू.व्हीलर व अन्य छुटपुट चोरी की घटनाओं तो जैसे आम हो चुकी है। वहीं गुंडागर्दी व गैंगवार ने भी अपने पांव जमा लिए है। लूट की इस घटना से दो दिन पूर्व 31 जनवरी को जम्मू के मीरां साहिब में अपराधियों और पुलिस के बीच गोलियां चलती है।

वहीं गणतंत्र दिवस से कुछ ही दिन पूर्व जम्मू के ज्यूल चौक में दिनदहाड़े सुमित को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी भागने में कामयाब हो जाते हैं। साहनी ने कहा कि यह तमिम घटनाएं पुलिस की नाकामी की मुंह बोलती तस्वीरें हैं। साहनी ने कहा कि मंदिरों के शहर जम्मू मर्डर, गैंगवॉर, नशाखोरी, अपराध व लूट.डकैती जैसे जघन्य अपराधों का गढ़ बन चुका है। साहनी ने जम्मू के तथाकथित हितैषी भाजपा नेताओं की मूकदर्शकता पर भी सवाल उठाए।

साहनी ने जम्मू के त्रिकूटा नगर समेत विभिन्न इलाकों मे अप्रवासियों की अवैध मंडीया, बाजार, बस्ती, झुग्गी झोपड़ी, रेहडी वालो की जांच व पुलिस वैरिफिकेशन की मांग की है। इस अवसर पर विकास बख्शी, भारत महाजन, राज सिंह, रोहन मालवाल, शाम लाल, जगबीर, सुनीता कुमारी, किरण सलाथिया, रवि कांत, विशाल, महेश आनंद, मंजीत और कई अन्य उपस्थित थे।

न्यूज़ एजेंसी/ मोनिका रानी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!