
दुमका, 26 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।शिवरात्रि के अवसर पर बासुकीनाथ धाम सहित शहर के विभिन्न शिवालयों से देर शाम शिव-बारात निकली। गाजे-बाजे, ढ़ोल ताशे और साजों सज्जा के साथ मंदिरों से शिव बारात निकाली गई। शिव बारात विभिन्न मार्गो से होकर पुनः वापस मंदिर पहुंची। बुधवार की अहले सुबह से भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ी रही। श्रद्धालू शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। शहर के शिव पहाड़ मंदिर, शिव-गोपाल मंदिर, गिलानपाड़ा शिव मंदिर, डंगालपाड़ा सहित अन्य शिव मंदिरों में दिन भर तांता लगा रहा। शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों के लाईटिंग और साजो-सज्जा से सजाया गया था। शिव बारात वापस मंदिर लौट विवि-विधान से पंडित पुरोहित शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नीरज कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.