पुलिस स्मृति दिवस पर वीरगति काे प्राप्त पुलिस जवानाें काे याद कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बस्ती, 21 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी )पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए

जीवन की आहुति देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस माैके पर उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त पुलिस उपाधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी माैजूद रहे। इस दाैरान वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिजनों का हालचाल लेते हुए भेंट प्रदान की।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने स्मृति दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि 21 अक्टूबर 1959 का दिन था जब लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया। अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गईं तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान बलिदान हो गए। सात अन्य जवान घायल हो गए। उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि इस पर जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में वीरगति काे प्राप्त हाेने वाले वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस मनाया जाता है।


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. 7750 east nicholesds street waxhaw, st. Solution prime ltd.