तो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, सात बलवाई गिरफ्तार

गिरफ्तार बलवाई

नवादा, 26 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नवादा में आपसी विवाद में बुधवार को दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों समुदाय के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के मटुक बीघा और नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर गांव की बताई जाती है, जहां आपसी विवाद को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों समुदायों के दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गये। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदायों के बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गई।

इस दौरान असामाजिक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ भी की है। सिराज नगर बाजार में स्थित एक दर्जन से अधिक दुकान के आगे लगे बिजली मीटर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं, सड़क किनारे लगी चौकियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालांकि, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर किसी तरह विवाद को शांत कराया। साथ ही पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वाले दोनों समुदायों से सात लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में हिसुआ थाना क्षेत्र के निवासी नरेश यादव का पुत्र राकेश कुमार, मधुसूदन शर्मा का पुत्र दीपक कुमार, नरेश कुमार निराला का पुत्र उज्ज्वल कुमार, छोटन यादव का पुत्र मुकेश कुमार, नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर गांव के निवासी स्व. इदरीश का पुत्र मोहम्मद मूसा, मोहम्मद कलीम का पुत्र मोहम्मद नसीम और मोहम्मद कलीम का पुत्र मोहम्मद महफूज शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस विवाद में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। हिसुआ थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इलाके में फिलहाल शांति है। पुलिस सतर्कता बरत रही है। मामला एक मामूली विवाद से शुरू हुआ लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने स्थिति को काबू कर लिया। माहौल बिगाड़ने और कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र के स्थानीय लोग डरे हुए है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ संजय कुमार सुमन


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!