रामगढ़, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर जिले में कोयले के अवैध खनन और परिवहन को लेकर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने ईंट भट्ठे का औचक निरीक्षण किया।
सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने अंचल अधिकारी सुदीप एक्का के साथ रामगढ़ अंतर्गत कैथा क्षेत्र के अलग-अलग कुल पांच स्थलों पर संचालित ईट भट्टो का औचक निरीक्षण किया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के जरिये स्थल का भौतिक निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में ईट भट्टा संचालक स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद सभी संचालकों को दस्तावेजों के साथ मंगलवार को पूर्वाहन 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ अमितेश प्रकाश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.