बिजनौर, 12 दिसम्बर ( न्यूज़ एजेंसी) | बाबा हनुमान के परमभक्त व 1933 से नर्मदा तट पर तपस्या कर रहे संत शिरोमणि सियाराम बाबा ने 110 वर्ष की आयु में मोक्षदा एकादशी के दिन प्रातः देवलोक गमन हो गया |
मकबरा मौहल्ला नजीबाबाद में आयोजित एक शोक सभा में उनके सैकड़ों अनुयाईयों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया | महाकाल भक्त मंडल के संस्थापक अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि मध्य प्रदेश के निमाड़ की शान संत शिरोमणि सियाराम बाबा ने दस वर्षों तक खड़े रहकर मौन तपस्या की। वह 70 वर्षों से रामचरितमानस का पाठ भी कर रहे थे। मौसम कैसा भी हो हमेशा एक लगोंट में ही रहते थे |
न्यूज़ एजेंसी/ नरेन्द्र
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.