मुंबई, 06 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शुक्रवार को दादर स्थित चैत्यभूमि पर जाकर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमारे लिए किसी भी धर्मग्रंथ से अधिक महत्वपूर्ण है। इस देश को महाशक्ति बनाने का एकमात्र तरीका भारतीय संविधान है, जिसका हम सभी अपने जीवन में पालन करते हैं।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम चैत्यभूमि स्थित इंदु मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का स्मारक तैयार कर रहे हैं। यह काम थोड़ा धीमा हो रहा है, लेकिन हम इसे बहुत जल्दी पूरा करना चाहते हैं। मुझे बहुत ख़ुशी है कि मुझे बाबा साहब की हर स्मृति से जुड़ने का अवसर मिला। बाबा साहेब के जीवन पर नजर डालें तो आश्चर्य होता है, क्योंकि एक इंसान अपने जीवन में इतने सारे काम कैसे कर सकता है। मैं तो यही कहूंगा कि ये कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था है, लेकिन अगर ऐसी हजारों संख्याएं भी एक कर ली जाएं तो भी बाबासाहेब का ज्ञान और विवेक पूरा नहीं हो सकता।
——————————————-
न्यूज़ एजेंसी/ राजबहादुर यादव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.