
युवाओं को शहीदों की जीवनी का अनुसरण करनी चाहिए
लोहरदगा, 2 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर हलधर – गिरधर भगत, बहन रूनिया तथा झुनिया के शहीद दिवस के मौके पर रविवार को शहीद स्थल कुडू प्रखंड के टिको पोखरा टोली में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
शहीदों के मजारों पर विधी विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ किया गया। श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि एसपी हारिष बिन जमां ने शहीदों के समाधि स्थल और मजार पर पुष्पांजलि करते हुए नमन किए। श्रदा सुमन अर्पित करने के बाद कहा कि युवाओं को शहीदों की जीवनी पढ़ते हुए उनका अनुसरण करने की जरूरत है। शहीद कभी मरते नहीं अमर हो जाते हैं। शहीदों के मजारो पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन की खातिर मिटने वाले का निशान हमेशा कायम रहेगा। शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब शहीदों के सपने को पूरा कर सकें। शहीद स्थल को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है, कई कार्य हो चुके हैं कुछ बाकी है जिसे पूरा कराते हुए शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जायेगी। समाज के लिए कुर्बानी देने वालों का सम्मान होना चाहिए। शिक्षा ही विकास का मार्ग हैं। मदिरा पान क त्याग करते हुए समाज के लिए युवा कार्य करें। आजादी मिली है तों इस आजादी को समाज के लिए समर्पित करें। युवा काल मे वीर हलधर तथा गिरधर भगत ने देश की खातिर अपना जीवन कुर्बान कर दिया। ऐसे वीर सपूतों के अधूरे सपने को साकार करना सभी की जिम्मेदारी है यह तभी संभव है जब युवा अपनी जिम्मेदारी समझे।
समारोह में पहुंचे उप विकास आयुक्त दिलिप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि वीर हलधर – गिरधर भगत ने देश की खातिर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया।32 साल के युवा ने लरका आंदोलन की अगुवाई करते हुए अंग्रेजी सेना की जमीन हिला दी थी। युवाओं को आगे आना ही होगा तभी वीर जांबाजो के अधूरे सपने को पूरा किया जा सकता है जिला प्रशासन युवाओं को शिक्षित तथा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई कदम उठा रही है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ गोपी कृष्ण कुँवर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.