मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिलीं अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर रिंका सिंह चौधरी
गोरखपुर, 1 नवंबर(न्यूज़ एजेंसी)। गत दो माह में विश्व कप
और एशियन किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली गोरखपुर की रिंका सिंह चौधरी को
आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए योगी सरकार आर्थिक मदद देगी। गोरखनाथ मंदिर
में रिंका से मुलाकात करने के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर को भरोसा
दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सरकार धन की
कमी आड़े नहीं आने देगी।
गोरखपुर
के खोराबार क्षेत्र स्थित गौरीमंगलपुर निवासी रिंका सिंह चौधरी ने 24 से 29 सितंबर तक उज्बेकिस्तान में आयोजित
अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल
जीता। साथ ही उन्होंने कम्बोडिया में 6 से 13 अक्टूबर तक आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग
चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने
जीते इन दोनों मेडल के साथ रिंका सिंह चौधरी ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने रिंका के मेडल देखकर
खूब उत्साह बढ़ाया और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुलाकात के दौरान इस अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर ने आगामी इंटरनेशल टूर्नामेंट्स के लिए आर्थिक दिक्कत का
जिक्र कर सहायता का अनुरोध किया। इस पर आदित्यनाथ ने कहा कि किसी
भी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन पैसे की कमी से बाधित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने
मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिंका की पूरी मदद की जाए। मुख्यमंत्री
ने रिंका को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए यह मंगलकामना की कि आगामी
अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में वह गोल्ड मेडल जीतें।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ दिलीप शुक्ला
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.