रायपुर, 06 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नक्सली संगठन में प्रेस कमांडर की भूमिका निभाने वाले माओवादी नक्सली दंपत्ति पवन तुलावी और उसकी पत्नि वायके ओयाम ने आज आईटीबीपी और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित दोनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपयों का इनाम घोषित था। मोहला-मानपुर के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने आज पत्रकारों को उक्त जानकारी दी।
यशपाल सिंह ने बताया कि पवन तुलावी माड़ एरिया के प्रेस टीम का कमांडर था। पवन तुलावी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मदनवाड़ा थाना इलाके के दोरदे गांव का रहने वाला है। जबकि तुलावी की पत्नी बीजापुर के भैरमगढ़ की रहने वाली है। फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते दोनों ने आत्मसमर्पण किया है। दोनों नक्सली पिछले 15-16 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे। 37 वर्षीय मलिंग वामपंथी उग्रवाद समूह के प्रेस इकाई का काम देखता है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि तुलावी ऊर्फ मलिंग साल 2008 से माओवादी संगठन से जुड़ा रहा है। नक्सली कमांडर तुलावी साल 2013 से लेकर 2019 के बीच में माड़ डिवीजन यानि अबूझमाड़ में शिक्षक के रुप में कार्य किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक तुलावी को 2016 में माओवादियों के क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया। तुलावी को संगठन की ओर से मीडिया में बयान जारी करने के लिए 2020 से माड़ डिवीजन प्रेस यूनिट कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है। कमांडर मलिंग की पत्नी 27 वर्षीय पायम ओयम साल 2011 से माओवादियों के इंद्रावती एरिया कमेटी के साथ जुड़ी रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.