नई दिल्ली, 06 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा 7 फरवरी को सुबह 10 बजे पहली बार मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के फैसले का ऐलान करेंगे। आरबीआई इस बार नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है।
आरबीआई ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि गवर्नर संजय मल्होत्रा 7 फरवरी को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसले की घोषणा करेंगे। रिजर्व बैंक गवर्नर की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक फिलहाल जारी है।
आरबीआई के गवर्नर शुक्रवार को पहली बार एमपीसी के फैसले का एलान करेंगे। मल्होत्रा 07 फरवरी को सुबह 10 बजे https://youtube.com/live/BX0RYDl6xcM?feature=share पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने फरवरी 2023 के बाद रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट फिलहाल 6.5 फीसदी पर है।
————–
न्यूज़ एजेंसी/ प्रजेश शंकर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.