कला, संस्कृति और इतिहास का संगम है हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी मंडी : आचार्य ललित कुमार अवस्थी

कला, संस्कृति और इतिहास का संगम है हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी मंडी : आचार्य ललित कुमार अवस्थी

मंडी, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी व सहायक आचार्य इतिहास डॉ. राकेश कुमार शर्मा के साथ हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी, मंडी का भ्रमण किया। इस अवसर पर हिमाचल आर्ट गैलरी संस्थापक और कला संरक्षक बीरबल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने विद्यार्थियों से कहा कि इतिहास केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होता बल्कि इसे कलाए शिल्प और ऐतिहासिक अवशेषों के माध्यम से भी समझा जा सकता है। हिमाचल आर्ट गैलरी कलाए संस्कृति व इतिहास का ऐसा संगम है जहाँ हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को देखने और समझने का अवसर मिलता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण न केवल पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ते हैं बल्कि छात्रों की जिज्ञासा और शोध प्रवृत्ति को भी बढ़ावा देते हैं जोकि विद्यार्थियों के ज्ञान और शोध के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया और कहा कि यह अनुभव विद्यार्थियों के ऐतिहासिक शोध और अध्ययन में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कलाए संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहर से अवगत कराना है।

उन्होंने बताया कि उनके मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर चतुर्थ सत्र के दो विद्यार्थी करीमा व शुभम वालिया हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी शोधकार्य कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शोध और इतिहास अध्ययन के आधुनिक तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। गैलरी के संस्थापक और कला संरक्षक बीरबल शर्मा ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस गैलरी के माध्यम से हिमाचल की पारंपरिक कलाए लोकसंस्कृति और ऐतिहासिक महत्व की कलाकृतियों को संरक्षित किया जाए। युवा पीढ़ी को इससे जोडऩा हमारे लिए गर्व की बात है। विद्यार्थियों को गैलरी में प्रदर्शित विभिन्न चित्रोंए ऐतिहासिक कलाकृतियों एवं शिल्प कृतियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शोधार्थी सुरेखा, शुभम, करीमा व नीतिका ने इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके अध्ययन और शोध कार्य में सहायक सिद्ध होगा। अंत में डॉ. राकेश कुमार शर्मा व विद्यार्थियों द्वारा कुलपति महोदय और गैलरी संस्थापक एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ मुरारी शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!