– अधिकारियों को सभास्थल पर साफ-सफाई को लेकर दिया दिशा-निर्देश
वाराणसी, 16 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। बुधवार को वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सिगरा स्थित खेल स्टेडियम में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों को परखा। उन्होंने स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेने के साथ चिन्हित स्थलों को देखते हुए सभी सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को सभास्थल पर साफ-सफाई, पीने के पानी, टॉयलेट, पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध करने के लिए खास तौर पर हिदायत दी। इसके पहले पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी स्टेडियम में पहुंचकर सुरक्षा बिंदुओं को परखा। इस दौरान अन्य पुलिस अफसर, भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आएंगे। प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रूट, सुरक्षा और अन्य कार्यक्रमों को लेकर अफसर सजग हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को अन्तिम रूप देने के लिए एसपीजी टीम भी बनारस आ गई है। टीम के साथ जिला प्रशासन के अफसर सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास कर इसे अन्तिम रूप देंगे। 20 अक्टूबर दोपहर में बाबतपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का आगमन होगा। यहां भाजपा कार्यकर्ता और काशीवासी उनका जोरदार स्वागत करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से नगर की ओर प्रस्थान करेंगे। वे रिंग रोड पर स्थित शंकर नेत्रालय जाएंगे, जहां उत्तर भारतीयों के लिए बने आंख के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे और नेत्रालय से जुड़े विशिष्ट जनों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सिगरा में तैयार वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सिगरा स्टेडियम) का उद्घाटन करेंगे और बाबतपुर टर्मिनल बिल्डिंग फाउंडेशन के शिलान्यास सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्टेडियम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.