– प्रातः कालीन सत्र में नौ कुंडीय मां पीतांबरा बगलामुखी यज्ञ हुआ और सांयकालीन सत्र में श्रीमद्भागवत कथा हुई
मुरादाबाद, 5 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित सात दिवसीय पीतांबरा देवी महायज्ञ एव श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को प्रातः कालीन सत्र में मां पीतांबरा नौ कुंडीय बगलामुखी यज्ञ हुआ। सांयकालीन सत्र में वृंदावन धाम से पधारी बाल व्यास देवी देविका देवी ने जीवन में प्रत्येक प्राणी को परमात्मा से एक रिश्ता जरूर बनाना चाहिए।
बुधवार को हुए प्रातः कालीन सत्र में नौ कुंडीय मां पीतांबरा बगलामुखी यज्ञ हुआ जिसमें मुख्य यजमान पुनीत बंसल व श्वेता बंसल, अर्चित खन्ना, केके गुप्ता उपस्थित रहे। महायज्ञ श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी के निर्देशन महायज्ञ संचालक आचार्य कामेश्वर मिश्र, पंडित तेजनारायण, पंडित जगदंबा प्रसाद द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संरक्षक केके गुप्ता, अध्यक्ष अंरविद अग्रवाल जौनी, सुधीर श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता अभिषेक सिंह, अमित अग्रवाल, अंशुल सिंघल, करनवीर सिंह, मुकेश त्यागी, अवनीत सक्सेना, दिनेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, वरुण नरेश सक्सेना, मुकेश दत्त कौशिक, मीडिया प्रभारी विकास ममगाईं, प्रणीत गुप्ता, भावना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.