धुबड़ी (असम), 30 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। धुबड़ी लोकसभा के सांसद रकीबुल हुसैन के लापता होने के पोस्टर जिला शहर धुबड़ी में लगाए गए हैं। पोस्टर को बीती रात धुबरी शहर में दीवारों पर चस्पा देखा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धुबड़ी जिले की टिपकई नदी में एक बड़ा नौका दुर्घटना में एक नाबालिग बच्चे की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद धुबड़ी से सांसद रकीबुल हुसैन नगांव में अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। काली पूजा की पूर्व संध्या पर धुबड़ी शहर के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को धनतेरस की रात दीवारों पर लगे पोस्टर की खबर चारों और फैल गयी है।
हालांकि, दीवारों पर इस तरह का पोस्टर किसने लगाया है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि, स्थानीय लोग सांसद की इलाके में नहीं आने को लेकर बेहद नाराज हैं।
गाैरतलब है कि लोकसभा चुनाव में रकीबुल हुसैन देश भर में सबसे अधिक मत लगभग 10 लाख से अधिक प्राप्त कर कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गये हैं। जबकि, सामागुरी विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर अपने बेटे को विधायक बनाने के लिए रकीबुल हुसैन पूरा जोर लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर काफी घमाशान मचा हुआ है। लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता सांसद के बेटे को टिकट दिए जाने को लेकर अंदरखाने नाराज हैं।
न्यूज़ एजेंसी/ अरविन्द राय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.