देहरादून, 11 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर समुदाय विशेष के तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति पर सवाल उठाना और दूसरी ओर मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में फतवा जारी करवाना लोकतंत्र की मर्यादा के विपरीत है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने एक जारी बयान में कहा कि बीते शुक्रवार को राजधानी के एक मस्जिद में कांग्रेस नेताओं और मेयर उम्मीदवार को समुदाय विशेष के बीच देखा गया। इस दौरान समुदाय विशेष के लोग कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार के समर्थन मे नारेबाजी करते दिखे। इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने दिखा।
मनवीर चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपने अनुसार उम्मीदवार चुनने का अधिकार है और इसे लेकर कोई किसी पर राय नहीं थोप सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के समय को लेकर चर्चा कर रही है, क्योंकि पार्टी सभी चुनाव को गंभीरता से लेती है और कोई भी चुनाव छोटा बड़ा पार्टी की नजर में नहीं होता। लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल उठाने लगी है।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी सनातन के ध्वजवाहक हैं और उनकी उपस्थिति सनातन मतावलंबियों में अपार ऊर्जा का संचरण करती है। ऐसे में जुम्मे की नमाज पर अवकाश देने वाले अथवा मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सोच रखने वालों का बौखलाना लाजिमी है।
मनवीर चौहान ने कहा कि जनता सनातन विरोधियों के रुख को भली-भांति जानती है और उन्हे कड़ा सबक सिखाने को उत्सुक है। प्रदेश भर में भाजपा के पक्ष में लहर है। भाजपा के उम्मीदवार रिकार्ड मतों से जीत रहे हैं। जनता सनातन विरोधियों और राज्य की सांस्कृतिक और भौगोलिक सरंचना पर चोट पहुंचाने वालों को निकायों में भी सबक सिखाने जा रही है।
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.