कानपुर देहात, 18 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। जनपद के शिवली कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक नाबालिग लड़की का शव नग्न अवस्था में झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक के पिता के आरोप से घिरी शिवली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। सपा नेताओं ने मृतिका के परिजनों से शुक्रवार को मुलाकात करते हुए न्याय की मांग की है। मामले के तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक ने बाघपुर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया।
शिवली थानाक्षेत्र के ढकनपुरवा के लुधौरा गांव के बाहर खेतों के बीच से निकले नाले में गुरुवार देर शाम 10 अक्टूबर को घर से लापता किशोरी का अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप दो लोगों पर लगाया था। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस हीला
हवाली करती रही। बालिका की तलाश के बशाए जांच के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा। मृतका के पिता ने कहना था कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 10 अक्टूबर को पड़ोसी के घर मोबाइल का चार्जर लेने गई थी, वहीं पर गांव के दो युवक राजा बाबू और हरिश्चंद्र ने उसका वीडियो बना लिया था। इसके बाद से यह सभी बेटी को परेशान कर रहे थे। जिनके खिलाफ तहरीर दी गई थी।
नाबालिग की हत्या के मामले में गरमाई राजनीति
शिवली में मिली किशोरी के शव की सूचना पर इटावा से सपा सांसद जितेंद्र दोहरे और कानपुर देहात सपा जिलाध्यक्ष पीड़ित परिजनों से मिलने शुक्रवार काे पहुँचे। सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, नहीं तो उसके लिए आंदोलन की जरूरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा। इस दाैरान भारी संख्या में ग्रामीण जुटे और पुलिस
कार्यशैली काे लेकर नारेबाजी की। मामले में राजनीति की जानकारी पर पुलिस हरकत में आई और प्रकरण में बिना देरी के कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मृतक किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। वहीं बालिका की तलाश में लापरवाही काे देखते हुए बाघपुर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.