फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ने किया सूरजकुंड मेला परिसर का निरीक्षण

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता सूरजकुंड मेले का जायजा लेते हुए

फरीदाबाद, 4 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। आगामी सात फरवरी शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। मंगलवार को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सुरजकुण्ड मेला परिसर का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह व पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर मौजूद रहें। पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा के मद्देनजर दौरा किया और सूरजकुंड मेले की बाउंड्री, वीआईपी पंडाल, वीआईपी गेट के अलावा अन्य सभी गेट व सभी जोन व पार्किग स्थल को चैक किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मेले की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयाप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जाएगी तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने व अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे से भी निगरानी भी रखी जाएगी। साथ ही अपराधिक तत्वों व मंचलो पर नजर रखने के लिए महिला रेपीडेक्स पुलिस, स्वेट कमांडो व सिविल कपडो में पुलिस कर्मी तैनात किए जाएगे। सुरक्षा के मद्देनजर मेला परिसर के सभी गेट, सभी जोन, फूड कोर्ट, वीआईपी पंडाल, और सभी पार्किग स्थल एवं अन्य जगह पर कैमरे लगए गए है जिनको सूरजकुंड स्थित कंट्रोल रूम से जोडा गया है सीसीटीवी निगरानी के लिए पुलिसकर्मी लगाए जाएगें। पुलिस आयुक्त ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा यात्रियों को यातायात में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए उपस्थित अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए।

न्यूज़ एजेंसी/ -मनोज तोमर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!