पुलिस के कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच नामजद एव सैकड़ों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

प्राथमिकी

पश्चिम चंपारण(बगहा), 2 नवम्बर(न्यूज़ एजेंसी)। वाल्मीकिनगर थाना के आपात 112 के पीटीसी बंशीधर प्रसाद ने पुलिस के कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच नामजद एवं सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध वाल्मीकि नगर थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।

उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि शुक्रवार की दोपहर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के धनहा टोला से डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला काे घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़कर रखा है। घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए महिला चोर जिसकी पहचान उमरावती देवी पति रामू राम ग्राम कुम्हिया विशुनपुरवा थाना बगहा जिला पश्चिमी चंपारण के रूप में हुई है के साथ मारपीट कर उसके बाल को छिल दिया गया है। अभद्र व्यवहार करते हुए कपड़ा को फाड़कार अर्धनग्न करते हुए उसके हाथ को पीछे कर खूंटे में बांध दिया गया था।

मौके से उक्त आरोपी महिला चोर को अपने कब्जे में लेकर थाना में लाने का प्रयास करने के दौरान ग्रामीणों का काफी विरोध झेलना पड़ा। साथ ही गाड़ी के आगे लेट कर गाड़ी को थाना की ओर आने से रोका जा रहा था। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को देते हुए अतिरिक्त फोर्स को मौके पर बुलाया गया। अतिरिक्त फोर्स आने के उपरांत काफी समझाने बुझाने के बाद उक्त लोगों ने गाड़ी को थाना की ओर आने दिया गया। विरोध करने वाले आरोपियों में करण कुमार पिता भटूमन सहनी, भटूमन सहनी पिता तेगा सहनी, कृष्ण कुमार पिता किशोर चौधरी, मुन्ना भिखारी पिता ना मालूम, सतन चौरसिया पिता विक्रम चौरसिया सभी धनहा टोला निवासी हैं।

समेत सैकड़ो लोगों ने जिसका विरोध किया। उक्त महिला चोर के बाल को भटूमन सहनी ने उस्तरे से छिल दिया था। इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 102/24 दर्ज करते हुए पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी

—————

न्यूज़ एजेंसी/ अरविन्द नाथ तिवारी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Solution prime ltd. Link. Consectetur adipisicing eleiit sed do eiusmod tempount.